
ग्वालियर02अप्रैल2025। मधुवन एन्क्लेव रहवासी समिति के चुनावों में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और वहां के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील शुरू कर दी है इसी क्रम में टीम ओ.पी.दूरवार के सभी प्रत्याशियों ने घर-घर सघन जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे।
अध्यक्ष पद हेतु ओ.पी.दूरवार, उपाध्यक्ष पद हेतु विनोद गोयल, सचिव पद हेतु श्रीमती शुभि राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद हेतु नरेंद्र कौशिक, सह सचिव पद हेतु अभिषेक शर्मा, सह कोषाध्यक्ष पद हेतु अमिता गर्ग द्वारा कॉलोनी वासियों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, उक्त जनसंपर्क के दौरान कॉलोनी के वरिष्ठ, युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे

जनसंपर्क में टीम दूरवार के पक्ष में वोट देने हेतु अंबिकेश दीक्षित, अनूप दुबे, रविंद्र शर्मा, गिर्राज सिंघल धीरेंद्र अग्रवाल, रविंद्र शेंडे, देवीदास बस्तानी, एस.जी.मोदी, ओ पी अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, विजित जायसवाल, राजेश शर्मा, प्रशांत सिंघल (एडवोकेट), श्रीमती रंजना गोयल, नीना सिंघल, संध्या शर्मा, आरती शर्मा, सुनीता अग्रवाल इन सभी के द्वारा अपील की गई।
मतदान के समय का समय भी 5 अप्रैल शनिवार को शाम 4 से 8 बजे तक किया गया है।