24 जून को ग्वालियर में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, CM,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और सिंधिया होंगे शामिल

ग्वालियर21जून2023।अंतरराष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत (ISKCON) के तत्वावधान में पुरी की तरह महानगर ग्वालियर में भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2023 के अंतर्गत भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा शनिवार, 24 जून को 4 बजे जी.वाय.सी.एम मैदान, अचलेश्वर मंदिर रोड से प्रारंभ होगी.
यात्रा आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर “रामू” ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया व स्थानीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी, ISKCON मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेटरी गुरूदेव महामन प्रभु सहित अनेक विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि दोप. 3 बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा, 4 बजे विशेष पूजन उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ होगी.
सयोंजक रामू ने निर्धारित यात्रा मार्ग के बारे में बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित जी वाय एम सी मैदान से प्रारंभ होकर-इंदरगंज-दाल बाजार- -लोहिया बाजार-पाटनकर चौराहा-दौलतगंज-महाराज बाड़ा-सराफा बाजार-डीडवाना ओली-गश्त का ताजिया-नई सड़क-हनुमान चौराहा- जनकगंज-छत्री मंडी मैदान होते हुए देव गार्डन पर संपन्न होगी. केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर यात्रा के साथ पैदल चलेंगे.
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर जगह-जगह धर्मप्रेमी जनता द्वारा रथयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगी. उन्होंने अंचल की जनता से भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *