
ग्वालियर17मार्च2025। ग्वालियर में रंगपंचमी पर अचलेश्वर महादेव की शोभा यात्रा 19 मार्च को निकाली जाएगी। बुधवार को अचलेश्वर महादेव होली के उपलक्ष्य में नगर भ्रमण पालकी में करेंगे। उनकी शोभा यात्रा प्रातः 11 बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर से इन्दरगंज चौराहा, दाल बाजार, नया बाजार चौराहा, लोहिया बाजार, ऊँट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, राम मंदिर, गिर्राज जी मंदिर, सनातनधर्म मंदिर होतु हुए अचलेश्वर मंदिर आयेगी। भगवान श्री अचलेश्वर महादेव का भक्तजनों के द्वारा भव्य स्वागत जगह-जगह पर किया जावेगा। अचलेश्वर महादेव की शोभा यात्रा की अगवानी सपना,राजेन्द्र बैण्ड के द्वारा की जावेगी।
श्री अचलेश्वर महाराज की सवारी प्रातः 11. 00 बजे मन्दिर से भक्तों के साथ होली खेलते हुये नगर भ्रमण पर निकलेगी, जो कि शहर के प्रमुख मार्गों, दाल बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया से होती हुई सांयकाल 4 बजे राम मन्दिर फालका बाजार पहुंचेगी, जहां भगवान श्री राम के साथ इत्र एवं फूलों की होली होगी। तत्पश्चात चल समारोह श्री गिर्राज जी मन्दिर हाइकोर्ट होता हुआ सनातन धर्म मन्दिर पहुचेगा जहां चक्रधर भगवान के साथ बाबा अचलनाथ इत्र, गुलाल एवं फूलों से होली खेलेंगे। होली खेल कर चल समारोह वापस श्री अचलेश्वर मन्दिर पहुंचेगा, जहां बाबा अचलनाथ भक्तों के साथ होली खेलेंगे। आरती पश्चात प्रसाद वितरण होगा।