
ग्वालियर01जनवरी2024। ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने नए साल के पहले ही दिन रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त एसपी ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि बघेल पुत्र विशम्भर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी- ग्राम बिशबारी पोस्ट सुहाँस तहसील गोहद जिला भिंड ने शिकायत की थी कि आवेदक की दादी के नाम की जमीन का फौती नामान्तरण करने के एवज में पटवारी पंकज खरगो पुत्र स्व•श्री इग्नेश खरगो आयु 52 वर्ष पटवारी हल्का 01 तहसील गोहद जिला भिण्ड रिश्वत की मांग कर रहा था
परेशान होकर आवेदक द्वारा लोकायुक्त एसपी को पूरी बात बताई, जिसके बाद विधिवत तरीके से प्रक्रिया के तहत पटवारी को ट्रेप किया गया। आरोपी पटवारी द्वारा रिश्वत की 5 हजार की राशि अपनी कार में अपने हाथ में लेकर कार के गिअर बॉक्स में से जैसै ही रखी, पकडा गया। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।