8430 रूपए की रिश्वत लेते कृषि उपज मंडी का सीएमओ और बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

ग्वालियर/सागर12जून202। सागर लोकायुक्त ने बीना कृषि उपज मंडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सचिव नवल सिंह रघुवंशी के साथ सहायक ग्रेड नितिन कुमार रैकवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपी 8430 रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम द्वारा पकडे गए है।

सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक गोविंद बल्लभ पिता श्री तारादत्त निवासी ग्राम सिकुर्च जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड ने शिकायत की थी, कि उक्त आरोपियों द्वारा आवेदन की फर्म से खरीदे गए माल का सत्यापन करने के एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत प्रक्रिया के तहत आरोपियों को कृषि उपज मंडी बीना के कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी , निरीक्षक रंजीत सिंह,प्र. आर.शफ़ीक़ खांन, प्र.आर. अजय , आर. आशुतोष,संतोस,विक्रम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *