पेड न्यूज पर निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित
ग्वालियर 21 मार्च 2024/ जिले में लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाली पेड न्यूज पर नजर रखने एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी) का गठन किया गया है। यह कमेटी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में गठित की गई है।
एमसीएमसी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटार्निंग अधिकारी श्री अतुल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री विनय अग्रवाल, श्री प्रदीप मांढरे व श्री राज दुबे, उप संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर, आकाश वाणी के केन्द्र निदेशक श्री सोहन सिंह, एपीआरओ श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया व सोशल मीडिया हैंडलर श्री गौरव जैन को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। उप संचालक जनसंपर्क श्री सोलापुरकर समिति के सचिव का दायित्व भी निभाएँगे।