LNIPE ग्वालियर में इंट्राम्यूरल हैंडबॉल मुकाबले का रोमांच, शिवाजी हाउस ने किया शानदार प्रदर्शन

ग्वालियर, 11 अक्टूबर 2025। LNIPE ग्वालियर में वार्षिक इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) के तहत आज शिवाजी हाउस द्वारा आयोजित हैंडबॉल मुकाबले ने मैदान और दर्शक दीर्घा दोनों में ही उत्साह और जोश की लहर दौड़ा दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

शिवाजी हाउस के वार्डन डॉ. अमर कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मैदान में खिलाड़ियों के जोश और रणनीति ने पूरे माहौल को उत्साही बना दिया।

प्रतियोगिता में शिवाजी, प्रताप, आज़ाद, अरविंदो और विवेकानंद हाउस की टीमों ने शानदार खेल दिखाया। प्रत्येक हाउस ने अपने कौशल और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कड़ी टक्कर के बाद शिवाजी हाउस ने दमदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रताप हाउस दूसरे स्थान पर रहा।

इंट्राम्यूरल निदेशक डॉ. समीर यादव ने बताया कि संस्थान में इंट्राम्यूरल प्रतियोगिताएँ पूरे वर्ष प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती हैं। वर्ष के अंत में विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाउस को “वार्षिक विजेता” घोषित किया जाता है।

प्रतियोगिता के दौरान संस्थान के डीन डॉ. जोसफ सिंह, डॉ. नींबू आर. कृष्णा, डॉ. मदन सिंह राठौड़ और डॉ. आशीष फूलकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और बच्चों के खेल कौशल की सराहना की।

मुख्य अतिथि प्रो. कल्पना शर्मा ने खिलाड़ियों की मेहनत और टीम भावना की तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को उभारते हैं बल्कि छात्रों में अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करते हैं।

प्रतियोगिता का समापन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धक प्रदर्शन और दर्शकों की तालियों के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *