ग्वालियर, 11 अक्टूबर2025।लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल.एन.आई.पी.ई.) के पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग विशेषज्ञ भरत ठाकुर ने शनिवार को अपने पुराने संस्थान का दौरा किया।
संस्थान पहुंचने पर कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा ने उनका स्वागत किया। दोनों के बीच सौजन्य भेंट के दौरान संस्थान में योग केंद्र स्थापित करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
भरत ठाकुर ने कहा कि एल.एन.आई.पी.ई. जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से यदि योग का प्रसार हो, तो यह देशभर में युवा पीढ़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाएगा।

उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, हॉस्टल और मैस में जाकर अपने छात्र जीवन की यादें ताज़ा कीं, और विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।
उन्होंने छात्रों को योग, अनुशासन और संतुलित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
इसके अलावा वे अपने पुराने हाउस रॉयल शिवाजी हाउस भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और वहाँ के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
उनके आगमन से संस्थान परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल रहा।