ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर आज उधमपुर दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में अचानक आग लग गई। आग से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने ट्रेन की बोगियों से कूदकर जान बचाई। रेल में धुंआ उठता देख रेलवे स्टॉफ व यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी तो ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन को रोका नहीं जाता तो बडा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक उधमपुर से दुर्ग जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस २०८४८ आज सायं तीन बजे के लगभग आगरा की ओर से ग्वालियर जा रही थी, तभी हेतमपुर स्टेशन पर ट्रेन को सिग्रल नहीं मिलने से वह वहां खडी हो गई। इसी बीच ट्रेन में पहले से उठ रहे धुएं ने आग पकड ली। चूंकि आग एसी कोचों में लगी जिससे कोच में बैठे यात्रियों का दम घुटने लगा और वह परेशान होकर बाहर निकले तो नजारा दूसरा था।
ट्रेन के ए-वन और ए-२ में आग बढती जा रही थी। इससे घबरा के यात्रियों ने अपने परिजनों को बाहर निकाला और जितना सामान संभव हो सका बाहर फेंका। आग एचए वन कोच में भी पहुंच गई थी, लेकिन उस पर आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा लिया गया।
आज की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड व रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, जिससे सरायछोला थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडियां वहां पहुंची और यात्रियों को सुरक्ष्ति दूर कर आग बुझानी शुरू की। आग बुझने में लगभग ८ फायर ब्रिगेड की गाडियों लगी। धौलपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाडियों को आग बुझाने के लिये बुलाया गया। दुर्ग उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की ए-१ और ए-२ बोगी आग से ज्यादा प्रभावित हुई है। दोनों बोगियां पूरी तरह जल गई है। शुक्र है कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। बाद मेें जले हुये तीनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर उसे गंतव्य की ओर १७:५३ की ओर रवाना किया गया।
उत्तर मध्य रेल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की प्राथमिक कारण में टायलेट क्षेत्र से आग फैलने की जानकारी लगी है, लेकिन अभी पुष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता । जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस को आग लगी बोगियां हटाकर व ट्रेन की जांच कर १७:५३ पर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
जांच के आदेश
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग की उच्च स्तरीय जांच के आदेश मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने दे दिये हैं।