भोपाल26दिसंबर2022। मध्यप्रदेश के लगभग 3 से 4 भाजपा के वरिष्ठ नेताओँ की लॉटरी लग सकती है जल्दी ही इन नेताओं को राज्यपाल बनाया जा सकता है इन नेताओं में 2 महिला नेत्री भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश भाजपा के 4 वरिष्ठ नेताओं को अब भाजपा की सक्रिय राजनीति से अलग लाकर राज्यपाल पद पर ताजपोशी की जा सकती है इसमें दो नेता ग्वालियर चंबल के है, और जल्दी ही इनके नामों की औपचारिक स्वीकृति मिल सकती है।
हांलाकि यह नियुक्तियां कब होंगी, यह नही कहा जा सकता, लेकिन जल्दी ही आगामी वर्ष के पहले दूसरे माह में यह नियुक्तियां जारी हो सकती है