ग्वालियर28सितंबर2022।ग्वालियर में शराब ठेकेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों को शायद कुछ समझते ही नही है या फिर अधिकारियों की शह पर ठेकेदार विभाग और सरकार से खुद को ऊपर मान बैठे है। इसका ताजा उदाहरण 28 सितंबर को ग्वालियर के पिंटो पार्क क्रमांक स्थित शराब की कंपोजिट दुकान पर देखने को मिला। जहां एक दिन यानि 28 सितंबर के लिए सस्पेंड शराब की दुकान को उसी दिन खोलकर घंटों शराब बेची जाती रही। ये ठेका लायसेंसी रामस्वरूप शिवहरे पुत्र स्व.हरगोविंद शिवहरे के नाम पर पर है।
दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि इस शराब की दुकान से बीयर तय कीमत से ज्यादा मूल्य पर बेची जा रही है, जिसके बाद इसे नोटिस जारी किया गया था लेकिन ठेकेदार ने नोटिस का भी कोई जबाब नही दिया। जिसके बाद आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि उक्त दुकान को एक दिन 28 सितंबर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है यानि इस दिन शराब की दुकान बंद रहेगी और इससे कोई बिक्री नही की जा सकेगी। (वीडियो भी देंखें)
लेकिन अधिकारियों के आदेश को ठेकेदार रामस्वरूप(लल्ला) शिवहरे ने हवा में उडा दिया, ये शराब की दुकान न केवल खोली गई बल्कि यहां से घंटों शराब की बिक्री होती रही। जब खुली दुकान और इससे बिक रही शराब के वीडियो मीडिया के पास पहुंचे, तब इसका खुलासा हुआ, मीडिया के जरिए ही अधिकारियों को इसके बारे में पता चला, ऐसा अधिकारियों का कहना है। लेकिन सस्पेंड शराब की दुकान से घंटों शराब बिके और आबकारी विभाग के अधिकारियों को पता न चले, ऐसा मुमकिन नही है।
उधर शराब ठेकेदार की हिम्मत की भी दाद देनी पडेगी, कि उसने न तो पहले आबकारी विभाग द्वारा जारी नोटिस का जबाब दिया, और उसके बाद सस्पेंड दुकान को पूरी दमदारी से खोलकर शराब भी बेची, अब ऐसे में अधिकारियों को अपनी और सरकार की इज्जत बचानी है तो ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्यवाही तो होना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इनका कहना है
हमने आबकारी निरीक्षक मौके पर भेजा था उसे दुकान बंद मिली है हो सकता है ठेकेदार दुकान बंद करके चला गया हो, हमने लायसेंसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है उसे नोटिस जारी कर रहे है। आप वीडियो भेज दीजिए, हमें आगे जांच में काम आएंगे।
संदीप शर्मा, सहायक जिला आबकारी आयुक्त , ग्वालियर