ग्वालियर के युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

ग्वालियर01नवंबर2022।31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती अर्थात राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन पर्व पर ग्वालियर में युवाओं ने वीरांगना झलकारी बाई पार्क में अमर शहीदों को 4000 से अधिक दिए जलाकर श्रद्धांजलि दी एवं एक शाम शहीदों के नाम का संदेश दिया।

इसी युवा टोली के प्रमुख कार्यकर्ता सदस्य क्षितिज दांतरे जी ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 4 वर्षों से उनकी युवा टोली देश के अमर वीर शहीदों को तिरंगा पॉइंट कटोरा ताल पर श्रद्धांजलि देने का कार्य कर रही थी। इस वर्ष इस कार्य को थोड़ा भव्य बनाने हेतु वीरांगना झलकारी बाई पार्क का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक दिए जलाकर उनकी युवा टोली समाज में संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है एवं चाइनीज वस्तुओं का इस्तेमाल ना करते हुए दिवाली पर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने पर जोर डालने का कार्य कर रही है।


इस पावन पर्व पर ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी एवं संजय शर्मा जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में करण सिसोदिया, मयंक शर्मा, प्रवीण साहू, प्रेम कुशवाहा, एवं अन्य सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *