प्रबुद्ध अग्रवाल समाज की बैठक में जयंती पर शासकीय अवकाश की मांग
ग्वालियर01अगस्त2022। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के लिये भगवान स्वरूप है, उनकी जयंती पर इस बार प्रत्येक अग्रवाल परिवार अपने घर पर पांच दीये जलाये और उनके चित्र के समक्ष पूजा अर्चना करें। भगवान अग्रसेन की जयंती पर सभी अग्रबंधु परिवार सहित सम्मिलित हों। यह आव्हान आज अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध लोगों ने होटल अतिथि इन में आयोजित एक चर्चा में किया।
अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक में व्यापारी वर्ग, उद्योग वर्ग, अधिकारी वर्ग व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित हुये। बैठक में सभी ने एकमत से भगवान अग्रसेन की जयंती वृहद रूप से मनाने का आव्हान किया। साथ ही यह भी अपील की कि अग्रबंधु अपने पूरे परिवार के साथ अग्रसेन जयंती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इसके साथ ही अग्रसेन जयंती पर प्रत्येक घर पर रोशनी, लाइट, 5 दीये लगाये और भगवान अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करें। बैठक में भगवान अग्रसेन जयंती पर विभिन्न आयोजन करने, वाटसएप् पर पूजा अर्चना के फोटो शेयर करने पर आकर्षक पुरूस्कार देने का भी तय किया गया। इसके साथ ही अग्रसेन जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र, तहसील, ब्लाॅक में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों को ज्ञापन पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद दूदावत, अजय बंसल, राजकुमार गर्ग, विष्णु जैन, विनय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पुरूषोत्तम जैन, मनोज जैन, हरीबाबू गोयल, अलोपी बंसल, रवि गुप्ता, अभय गर्ग, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघल, आदेश बंसल, राकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अग्रवाल समाज की अगली बैठक 6 सितंबर को वृहद रूप से आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।