
ग्वालियर। शहर में शराब दुकानों पर निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य(एमअारपी) से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर चार दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित कर दिए गए। सहायक अाबकारी अायुक्त संदीप शर्मा ने यह कार्रवाई दुकानों पर अाकस्मिक परीक्षण के बाद की गई।
सहायक अायुक्त श्री शर्मा ने जिन दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया है देशी शराब दुकान बहोड़ापुर, विदेशी शराब दुकान मोहना, विदेशी शराब दुकान नाका चंद्रवदनी एवं विदेशी शराब दुकान पिंटो पार्क शामिल है.