ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा व उनके परिजन के बैंक खाते सीज कराने के लिए अार्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो सभी बैंक शाखाअों में पहुंचकर प्रबंधन को पत्र देकर कार्रवाई की। ब्यूरो ने सभी बैंक के रीजनल प्रबंधन को पत्र लिख कर जानकारी के अालावा अन्य खातों व लॉकरों की तलाश के लिए पत्र भी दिया है। पंजीयन कार्यालय से भी सिटी प्लानर व उनके परिजन की संपत्ति के संबंध में जानकारी के लिए भी ब्यूरो ने पत्र लिख दिया है।
एसपी अमित सिंह ने बताया कि मंगलवार को कार्यालय खुलने पर ब्यूरो की छह टीमेंे तैयार कर स्टेट बैंक अाफ इंडिया, अांध्रा बैंक, यूको बैंक, अोरिएंटल कॉमर्स बैंक, एक्सिस बैंक व सेंट्रल मध्य क्षेत्र ग्रामीण बैंक के कार्यालयों में भेजी गईं। ईअोडब्ल्यू के अफसरों ने बैंक अफसरों को संबंधित खाते के लेनदेन की जानकारी के संबंध में बात की। इन खातों से हुए लेनदेन व खातों में उपलब्ध रकम के संबंध में बैंक से पूरी जानकारी मांगी गई है।
सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा व उनके परिजन के नाम से अब तक किसी के नाम से भी लॉकर की जानकारी अब तक नहीं मिली है। ब्यूरो अधिकारियों ने सभी बैंक के रीजनल अधिकारियोें कोे पत्र लिखकर अन्य शाखाअों मंें भी सिटी प्लानर व उनके परिजन के नाम से बैंक खाते व लॉकर की जानकारी पत्र लिखकर मांगी है। पंजीयन कार्यालय के भी सभी सब रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर सिटी प्लानर व उनके परिजन के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है।