ग्वालियर शहर के सिकंदर कंपू इलाके की गलियों में घूमता तेंदुआ CCTVमें कैद, लोग दहशत में (देखें वीडियों पढें खबर भी)

ग्वालियर20दिसंबर2022।ग्वालियर शहर के सिकंदर कंपू इलाके की गलियों में मंगलवार तड़के एक तेंदुए के घूमने फिरने के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। तड़के करीब दो बजे के आसपास तेंदुआ सिकंदर कंपू के पास कुशवाहा कॉलोनी में घूमता फिरता नजर आया है ।उसने किसी जानवर पर भी हमला किया है क्योंकि मोहल्ले में खड़ी एक मोटरसाइकिल के पास खून के निशान भी मिले हैं। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जब तक तेंदुए की सही लोकेशन नहीं मिल जाती तब तक लोग एहतियात के तौर पर अपनी सुरक्षा बरतें और बच्चों को बाहर नहीं आने दें। पुलिस और वन विभाग ने तेंदुए की सर्चिंग भी शुरू की है। लेकिन समझा जाता है कि तेंदुआ घाटीगांव पनिहार क्षेत्र के वन मंडल के जंगल में फिर से खो गया है ।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए से लोगों को आमने सामने आने पर ही खतरा है। अमूमन वह छोटे जानवरों कुत्ते और बिल्लियों तथा बकरी पर हमला करता है और उन्हें अपना शिकार बनाता है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जंगली क्षेत्र सिमट रहे हैं और ताबड़तोड़ निर्माण के चलते जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार तेंदुए के सीसीटीवी फुटेज और पथ मार्ग मिले हैं।

सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित खटीकों की पुलिया के पास एक गली में तेंदुए का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में एक तेंदुआ ऊंची दीवार फांदकर गली में आता है और एक मकान में दो बार झांकता देखा जा रहा है। मंदिर में तेंदुआ छलांग लगाकर घुसने की कोशिश भी करता है लेकिन वहां दीवार के कुछ कच्चे  हिस्से के गिरने के बाद वह वापस गली में आता है और भाग जाता है। यह घटनाक्रम देर रात लगभग 2 बजकर 14 मिनिट का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात गली में कुत्ते काफी देर तक भौंकते रहे। इससे उन्हें शक हुआ और सुबह जब उन्होंने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उनमें एक तेंदुए जैसा दिखने वाला जानवर नजर आया। इसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं ये सीसीटीवी फुटेज वन विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंचे हैं। इस बारे में जब डीएफओ बिजेंद्र श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज मिलने की पुष्टि की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे जानवर को तेंदुए भी माना है। हालांकि डीएफओ ने मामले की सत्यता की जांच करने के लिए एक टीम मौके पर भेजी है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग आगे कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *