खेलो इंडिया यूथ गेम्स-सेमी फायनल में हरियाणा हरा मध्यप्रदेश गर्ल्स हॉकी टीम फायनल में

लियर 09 फरवरी 2023।कंपू खेल परिसर स्थित हॉकी अकादमी में गुरूवार को प्रातःकाल 8 बजे से खेले गए सेमी फाइनल मैच में मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखकर हरियाणा की टीम पर 2-0 से विजयश्री हासिल की।
इस सेमी फायनल मैच के पहले हाफ के दोनों क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सुसज्जित मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम अलग ही रंग में दिखाई दी। मैच के 39वे मिनट में 12 नम्बर जर्सी पहनकर खेल रहीं मध्यप्रदेश की सुश्री भूमिक्षा साहू ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई। भूमिक्षा ने 43वे मिनट में शानदार फील्ड गोल्ड कर बढ़त को 2 – 0 कर दिया। यह बढ़त आखिर तक कायम रही और मध्यप्रदेश की टीम ने इसी स्कोर के साथ फायनल में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *