ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में KBDC T-10 क्रिकेट लीगः19 जून को होने वाला फाइनल मुकाबला बारिश के कारण स्थगित

ग्वालियर19जून2023।”केबीडीसी, टी-10 क्रिकेट लीग” का फाइनल मुकाबला वार्ड 41 एवं वार्ड 54 के बीच खेला जाएगा

41दिन क्रिकेट के रोमांच से सराबोर रहा पूरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

कल 18 जून को देर रात तक खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा था

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा युवाओं के लिए आपागंज स्थित धान मिल क्रिकेट ग्राउंड पर 10 मई 2023 से ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट “केबीडीसी, टी-10 क्रिकेट लीग” का फाइनल मुकाबला वार्ड 41 एवं वार्ड 54 के बीच खेला जाएगा।
आज 19 जून को होने वाला फाइनल मुकाबला बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है।

बेहद रोमांचक पहला सेमीफाइनल मैच
कल 18 जून को देर रात खेले गए बेहद रोमांचक पहले सेमीफाइनल मैच में वार्ड 41 की टीम ने वार्ड 55 की टीम को महज 1 रन से हराया।
वार्ड 55 की टीम अवाड़पुरा इलेवन के कप्तान श्री ताहिर खान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया । इसके बाद वार्ड 41 की टीम सीनियर छत्री ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 101 रन का स्कोर खड़ा किया । जवाब में वार्ड 55 की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी।
मैच के आखिरी ओवर में वार्ड 55 की टीम को फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए 28 रन की आवश्यकता थी लेकिन उसके बल्लेबाज 27 रन ही बना सके और इस प्रकार वार्ड 41 ने 1 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में श्री धनंजय सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया । उन्होंने अपनी टीम के लिए 28 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए विरोधी टीम के 3 विकेट भी लिए।

दूसरा सेमीफाइनल मैच

दूसरा सेमीफाइनल मैच वार्ड 39 की टीम पाटनकर का बाड़ा एवं वार्ड 54 की टीम बजरंग क्लब के बीच खेला गया इस मैच में वार्ड 54 की टीम ने वार्ड 39 की टीम को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में वार्ड 39 के कप्तान सैयद सफदर अली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया उसके बाद वार्ड 54 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 124 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वार्ड 39 की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। इस प्रकार वार्ड 54 ने 36 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में विजेता टीम के श्री अवध तोमर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 49 रन बनाए एवं विरोधी टीम का एक विकेट भी हासिल किया।

41दिन क्रिकेट के रोमांच से सराबोर रहा पूरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

कल 18 जून को देर रात संपन्न दोनों सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा था।
सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भारी संख्या में दर्शक शाम से ही मैदान में आकर जम गए थे और जब तक फाइनल मैच की दोनों टीमों का फैसला नहीं हो गया तब तक (रात लगभग 2:00 बजे) डटे रहे।
मैच के प्रारंभ में ग्वालियर दक्षिण से विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सिक्का उछाल कर टॉस किया।

“केबीडीसी, टी-10 क्रिकेट लीग” महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला, भारतीय शौर्य महिला 11 एवं भारतीय एकता नारी के बीच खेला जाएगा

महिलाओं के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली भारतीय महिला इलेवन ने चैंपियन नारी टीम को हराकर एवं भारतीय एकता नारी टीम ने राइजिंग नारी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

बारिश के चलते आज होने वाले दोनों फाइनल (पुरुष एवं महिला) मुकाबले स्थगित कर दिया गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *