कमल माखीजानी जी आप देवदूत हो ?आपको तो कोरोना नही होगा, लेकिन और तो इंसान हैं…

( जितेंद्र पाठक, ग्वालियर )

ग्वालियर । प्रधानमंत्री मोदी से लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह हो, या फिर प्रशासनिक अधिकारी या फिर डॉक्टर….कोरोना की तीसरी लहर में सभी से अपील कर रहे है कि मास्क लगाकर कोरोना का हराएं और अपनी तथा अपनों की सुरक्षा करें, लेकिन ग्वालियर कमल दल के मुखिया कमल माखीजानी जी को शायद कोरोना नही होगा..कमल जी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि कोरोना उनका कुछ नही बिगाड सकता…यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह के बीते दिन हुए ग्वालियर दौरे के समय वो पूरे समय उनके साथ बिना मास्क के ही घूमते रहे।

सीएम, केंद्रीय मंत्री, अधिकारी मास्क में लेकिन माखीजानी को मास्क से परहेज

दरअसल बीते दिन सीएम शिवराज सिंह का ग्वालियर में काफी व्यस्त दौरा था सीएम करीब 7 से 8 कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर जैसे प्रमुख अधिकारियों के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक भी इन कार्यक्रमों में शामिल रहे, इन कार्यक्रमों की तस्वीरे में सामने आई है। ज्यादातर तस्वीरों में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह सहित ज्यादातर लोग मास्क में नजर आ रहे है लेकिन ग्वालियर शहर के बीजेपी प्रमुख कमल माखीजानी एक भी जगह मास्क में नजर नही आ रहे है।

चेहरा दिखाने से ज्यादा जिम्मेदारी समझें कमल जी

कमल जी को ये समझना चाहिए कि केवल फोटो में चेहरा दिखाने के लिए बिना मास्क के ही प्रदेश के मुखिया के साथ आप पूरे दिन घूमते रहे, कोरोना संक्रमण के इस दौर में आप खुद तो जोखिम उठा ही रहे है. सीएम और केंद्रीय मंत्री जैसे वीआईपी लोंगों के साथ ही उन लोगों के लिए खतरा बढा रहे है जो वहां मौजूद है.

ऐसे क्या संदेश दे रहे है आप कमल माखीजानी जी

कमल माखीजानी जी आप सत्ताधारी पार्टी के ग्वालियर शहर के मुखिया है आप ही की सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह कोरोना को देखते हुए पूरे प्रदेश की जनता से मास्क लगाकर सावधानी बरतने की अपील कर रहे है प्रधानमंत्री मोदी जी टीवी और रेडियो के माध्यम से मास्क लगाने की अपील कर रहे है ऐसे में अगर आप सार्वजनिक रूप से ऐसा आचरण करते है तो आप क्या संदेश बीजेपी के ग्वालियर प्रमुख होने के नाते आम लोगों के दे पाएंगे और क्या संदेश आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के देंगे।

कमल के जोडीदार पूर्व महामंत्री दीपक शर्मा भी बिना मास्क के

बिना मास्क के घूम रहे कमल माखीजानी का साथ बीजेपी ग्वालियर के पूर्व महामंत्री दीपक शर्मा भी तस्वीरों में साथ देते नजर आ रहे है माखीजानी की तरह दीपक शर्मा भी बिना मास्क के सभी जगह नजर आ रहे है। जबकि कई मौकों पर ये ही लोग आम लोंगों को मास्क  लगाकर कोरोना से बचाव का उपदेश देते नजर आते है।

बिना मास्क होने पर आम लोगों के चालान करने वाले प्रशासन को आईना

सरकार के निर्देश है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर जुर्माना  किया जाए, पुलिस और अन्य अधिकारी सडकों पर बिना मास्क के घूमने वालों को रोक रोककर जुर्माना काट रहे है ऐसे में सीएम, केंद्रीय मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सटकर खडे होने वाले बीजेपी के जिलाध्यक्ष बिना मास्क के सभी को दिखाई दे रहे है ऐसे में अधिकारियों की कार्य और कर्तव्यशैली पर बहुत बडा सवाल है और खास बात ये है कि कमल माखीजानी का बिना मास्क के जुर्माना करने की किसकी हिम्मत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *