
ग्वालियर10अप्रैल2025।कलचुरि कलार महासभा ग्वालियर और कलचुरि महिला मण्डल ग्वालियर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर समाज के लोगों की एक विस्तृत बैठक का आयोजन श्योपुर में किया गया। जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष 51 जोड़ों का विवाह सामूहिक सम्मेलन में किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए अध्यक्ष कार्यकारी सुरेश चन्द्र शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश शिवहरे एवं देवेंद्र पवैया, महासचिव रघुवीर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्वालियर स्थित फूलबाग मैदान में 30 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें विवाह के इच्छुक अभिभावक 15 अप्रैल तक अपने पुत्र-पुत्री का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विवाहित जोड़ो को एक से सवा लाख रूपए तक गृहस्थी का सामान, जिसमें कूलर, फ्रिज, टीवी आदि भेंट किए जाएंगे।

समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की तिथि विशेष कारणों से बढ़ाई भी जा सकती है लेकिन अपील है कि नियत तिथि तक इन स्थानों पर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त एवं जमा किए जा सकते है-
पी.एच.ई. कॉलोनी, मोतीझील, ग्वालियर(मोबाइल 98261-87408), होटल महिमा रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 4 के पास ग्वालियर (मोवाइल 98263-47357), श्री रामस्वरूप जायसवाल एस. एन. वेलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मोवाइल 96917-57863), सिटी पैलेस होटल संजय कॉम्पलेक्स जयेन्द्रगंज, लश्कर, ग्वालियर मोवाइल (98262-72626)

आयोजन समिति में मुख्य संरक्षक सेठ नरेश गुप्ता, सेठ लक्ष्मी नारायण शिवहरे एवं संरक्षक सर्वश्री प्रेम नारायण गुप्ता (एडवोकेट), आर. एन. गुप्ता, अशोक शिवहरे (IAS), दिनेश जायसवाल, जयपाल सिंह महाजन, श्री जमुना प्रसाद महाजन, मदन पवैया, निरंजन सिंह राय, आनन्द प्रकाश गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, होतम शिवहरे, पूरन शिवहरे, भगवान दास गुप्ता, शिवदयाल पवैया यादराम शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे (तानसेन नगर), रमेश चंद्र शिवहरे, बाबूलाल राय, शिवरंजन गुप्ता, ओम नारायण शिवहरे, हरिशंकर शिवहरे, कमल जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, हरीबाबू शिवहरे, जगदीश शिवहरे (जौरा ), जगदीश शिवहरे (परेड), भगवती प्रसाद जायसवाल, हरिनाराण जायसवाल, चन्द्रप्रकाश शिवहरे, मूलचंद्र शिवहरे, रमेशचंद्र शिवहरे ( चना कठोर), बच्चनवाल शिवहरे, किशोरलाल राय, देवीचरण राय, लोकमन सिंह राय, सीताराम राय शामिल हैं