जूनियर सिंधिया महानआर्यमन पहुंचे मेले, पावभाजी-भुट्टे चखे, नावझूले की सवारी भी की

युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने किया मेला भ्रमण, व्यापारियों को मेला अवधि बढ़ाने का दिया भरोसा
मद्रास कैफे पर अखण्ड ज्योति को नमन किया, नाव वाले झूले की सवारी

ग्वालियर04 फरवरी2023। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने बीती रात ग्वालियर व्यापार मेला का भ्रमण किया। उन्होंने मद्रास कैफे पर पहुंचकर यहाँ प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति को नमन किया, ज्योति जलाई एवं मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी से मेला की अवधि २८ फरवरी तक बढ़ाने व अग्निकांड पीड़ित मेला व्यापारियों को आर्थिक सहायता दिलाने के संबन्ध में ज्ञापन लिया। श्रीमन्त युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने आश्वस्त किया कि मेला की अवधि भी बढेगी और अग्निपीडि़तों को क्षतिपूर्ति भी मिलेगी।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं श्रीमन्त सिंधिया के निज सचिव अनिल मिश्रा भी उनके साथ थे। मेला भ्रमण के दौरान युवराज झूला सेक्टर में महेंद्र भदकारिया के झूलों पर गए एवं यहाँ प्रभारी मंत्री सिलावट के साथ नाव वाले झूले की सवारी की।

बेहद प्रसन्नचित्त व सहज दिख रहे श्रीमंत युवराज ने मेला भ्रमण के दौरान एक दुकान पर रुककर भुट्टे भी खाए, दुकानदारों से मिले तथा उनकी समस्याएं जानी। श्रीमंत युवराज मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पहुंचे एवं यहाँ हो रही वाहनों की खरीद फरोख्त की बारीकी से जानकारी ली।

इससे पूर्व मेला आगमन पर ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव, मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, अनुज सिंह एवं कल्ली पण्डित ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनकी आत्मीय अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *