रेल किराए में रियायत जारी न किए जाने से पत्रकार निराश, PM के नाम सौंपेंगे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन

ग्वालियर06मार्च2025। रेल बजट में पत्रकारों को मिलने वाली रेल किराए में छूट को पुनः बहाल नहीं किए जाने को लेकर पत्रकारों ने निराशा व्यक्त की है। ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश भर के पत्रकार इस बात को लेकर आशान्वित थे कि सरकार द्वारा बजट मे रेल यात्रा में पत्रकारों को दी जाने वाली रियायत को पुनः प्रारंभ किए जाने की घोषणा की जायेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर कोई ध्यान नहीं देकर पत्रकारों को निराश किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारों और उनके परिवार को पूर्व में रेलवे द्वारा यात्रा पर रियायत प्रदान की जाती थी जिसे कोरोना काल में सरकार ने बंद कर दिया था। श्री शर्मा ने कहा कि लंबे समय से ग्वालियर प्रेस क्लब इस रियायत को पुनः शुरू करने की मांग करते रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मीडिया कवरेज करने के लिए समय समय पर देशभर की यात्राएं करना होती हैं इस दृष्टि से रेल किराए में रियायत प्रदान करने से पत्रकारों को राहत मिलेगी।

रेल किराए में रियायत पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन 7 मार्च दोपहर 12 बजे स्टेशन अधीक्षक ग्वालियर को दिया जाएगा । यह जानकारी प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा ने दी है।

रियायत पुनः शुरू करने की मांग करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही, राकेश अंचल, रविन्द्र झारखरिया , विनय अग्रवाल ,सुरेश दंडोतिया , वच्चन बिहारी, प्रवीण चतुर्वेदी , संजय त्रिपाठी, सुनील पाठक ,बृजमोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, राहुल सिंह, वलराम सोनी जोगेंद्र सेन, कपिल शर्मा, डॉ .गोपाल त्यागी, दिनेश राव , विनोद शर्मा ,नासिर गौरी , गोपाल श्रीवास्त पाठक ,रवि शेखर, हरीश दुबे , राजीव अग्रवाल,अजय मिश्रा ,राकेश भारती , जयेश कुमार, , हरीश चंद्रा, राजेंद्र तलेगावकर, करन मिश्रा, लोकेंद्र भार्गव , रविकांत दुबे, जितेंद्र पाठक, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार,विक्रम प्रजापति, राकेश वर्मा, मुकेश बाथम, रघुवीर कुशवाह, विनोद मुहाने, शशि भूषण पांडे, आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *