जेके टायर ऊर्जा संरक्षण पूरे देश में द्वितीय, उपराष्ट्रपति ने अवार्ड दिया

ग्वालियर18दिसंबर2024। ग्वालियर अंचल की प्रख्यात जेके टायर इण्डस्ट्रीज को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारत सरकार का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरूस्कार पूरे भारतवर्ष में जेके टायर को दूसरे स्थान पर मिला है और उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सहित विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री पंकज, महानिदेशक ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने जेके टायर के चीफ जनरल मैनेजर विजय सिंह को प्रदान किया। उनके साथ जेके टायर के जीएम इंजीनियरिंग मिथलेश उत्तम भी थे।
ऊर्जा दक्षता का यह पुरूस्कार पूरे भारत में विशेष स्थान रखता है। जेके टायर बानमोर के चीफ जनरल मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि यह ऊर्जा संरक्षण में जेके टायर बानमोर ने विशेष प्रयास करके यह सफलता प्राप्त की है। विजय सिंह ने इस उपलब्धि को अपनी जेके टायर की पूरी टीम को समर्पित किया है। वहीं जेके टायर के चेयरमैन रघुपति सिंघानिया और एमडी अंशुमन सिंघानिया ने जेके टायर परिवार को बधाई दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *