जीवाजी विविः लायब्रेरी आटोमेशन एंड डिजीटाइजेशन के सेमिनार में प्रतिभागियों ने सीखा कोहा इंस्टालेशन व मॉड्यूल

ग्वालियर20सितंबर2023। जेयू के ग्रन्थालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला में सेमिनार के तीसरे दिन एन.आई.टी. जालन्धर से आए विषय विशेषज्ञ डी.पी.त्रिपाठी ने पहले सत्र में कोहा इंस्टालेशन की जानकारी दी।जिसमें सभी प्रतिभागियों को कोहा इंस्टाल करने का प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे सत्र में झाँसी से आए विषय विशेषज्ञ डॉ.शिवपाल सिंह कुशवाह ने कोहा के मोडयूल की जानकारी दी साथ ही साथ किताबो के स्टैंडर्ड फॉर्मेट के बारे में बताया एवं मार्क,आईएसबीडी की जानकारी दी।तृतीय सत्र में सभी प्रतिभागियो ने कैटालॉग मॉड्यूल में किताबों की एंट्री कर अभ्यास किया।

चतुर्थ सत्र में विशेषज्ञों ने सर्कुलेशन मॉड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से मेंबरशिप , बारकोड जनरेट कर किताबों का आदान प्रदान किया जाता है ।पंचम सत्र में ओपेक मॉड्यूल के बारे बताया कि किस तरह पाठकों की वांछित सामग्री को ओपेक मॉड्यूल से खोज कर उन्हें उपलब्ध कराते है।

आयोजन सचिव प्रो०जे० एन०गौतम ने बताया की कोहा सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इसकी जानकारी से प्रतिभागी अपनी लाईब्रेरी में बिना किसी व्यय के ऑटोमेशन का कार्य संचालन कर सकते है ।अन्त में आयोजन सचिव गौतम ने सभी विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रूप से प्रतिभागी इस सेमिनार के माध्यम से लाईब्रेरी के विकास में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *