
ग्वालियर11अप्रैल2023। जीवाजी विवि को नैक कमेटी द्वारा A++ दिया गया है। मप्र मै एकलौता विवि बन गया है. अभी नैक कमेटी की 5 सदस्य टीम ने 27 28,29 मार्च को जीवाजी विवि का निरीक्षण किया था। विवि ने निरीक्षण को लेकर व्यापक तैयारियां की थी। A++ मिलने से जीवाजी प्रदेश का एकलौता विवि बन गया है जिसे ये ग्रेड मिली है। ये अपने आप मै इसे ऐतिहासिक है। आज ये खबर आते ही सभी खुशी से झूम उठे और कुलपति, रेकटर, कुलसचिव को बधाईया देने लगे व मिष्ठान वितरण किया।इस अवसर पर ढ़ोल नगाड़े बजाये गए और मिष्ठान वितरित किया गया, सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। ए प्लस प्लस मिलने पर कुलपति प्रो अविनाश तिवारी,जूठा अध्यक्ष प्रो. जे एन गौतम, कुलसचिव डॉ. आर के बघेल ने सम्बोधित किया। रेक्टर प्रो. डी एन गोस्वामी ने सभी का आभार माना।
कार्य परिषद सदस्य डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप शर्मा, डॉ. विवेक सिंह भदौरिया, संजय यादव, डॉ. संगीता कटारे, डॉ. सेवनती भगत, प्रो. एस के सिंह, डॉ. हरेंद्र शर्मा, प्रो योगेश उपाध्याय, डॉ. निमिषा जादोन्, डॉ. स्वर्णा परमार, डॉ. एम के गुप्ता, डॉ. आई के पत्रो, प्रो उमेश होलानी, डी आर डॉ. राजीव मिश्रा, जगपाल सिंह यादव, अमित सिसोदिया, कुलदीप चौहान, साधना शर्मा, राकेश सिंह गुर्जर, विश्वरंजन गुप्ता, अरविन्द भदौरिया,संजय सिंह भदौरिया, राजेश नायक,राम औतार सिंह तोमर, तहसीलदार सिंह, लोकेश चतुर्वेदी,संजय सिंह चौहान, अतुल पांडे, ओम भावनानी, पी आर ओ डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौर आदि ने कुलपति, रेक्टर, कुलसचिव सहित सभी को बधाई दी और जमकर जश्न मनाया। कल 12 अप्रैल साढ़े दस बजे को मल्टी आर्ट कांपलेक्स में आभार सभा रखी गई है इस अवसर पर सभी को आमंत्रित किया गया है।


