ग्वालियर27फरवरी2024। भाजपा ने देश को अगर कुछ दिया है तो वह है मंहगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टचार । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अशोक सिंह इसके उदाहरण है। मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे ग्वालियर चंबल संभाग की माटी पर आने का सौभाग्य मिला। हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं और वह हर देशवासी से एक ही बात कह रहे हैं की एक-दूसरे से मिलकर चलो और एक दूसरे से प्रेम-मोहब्बत के साथ जिओ। यह विचार आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के जी वाय एम सी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने व्यक्त किए।
आज जी.वाय.एम.सी गार्डन में 2 मार्च को ग्वालियर आने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्यााय यात्रा की तैयारीओं को लेकर 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, शिव भाटिया, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंद्र शुक्ल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे, अनुपमा सिंह, विधायक डॉ सतीश सिकरवार, सुरेश राजे, साहब सिंह गुर्जर, पंकज उपाध्याय आदि मंचासीन रहे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा के पारिवारिक भाव समाज में बनाने का संकेत लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं और आज आप सभी के जोश को देखकर मुझे भरोसा हो गया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में श्री राहुल गांधी की यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा।
महंगाई और बेरोजगारी की बात करते हुए पटवारी ने कहा के डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है, वही हर घर में बेरोजगार युवा बैठे हैं। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है। गैस सिलेंडर देने के नाम पर महिलाओं को ठगा गया है और बहनों को 3 हजार रूपये देने की मोदी की गारंटी का क्या हुआ, आज भी वही 1250 रुपए मिल रहे हैं। भाजपा अहंकार में डूबी हुई है और आने वाले चुनाव में जनता भाजपा के अहंकार को खत्म कर देगी।
उन्होंने कहां कि हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करना है और कांग्रेस की जीत के संकल्प के लिए अभी से जुट जाए। बैठक में स्वागत भाषण देते हुए विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ग्वालियर की धरती पर ऐतिहासिक और अभूतपुर्व स्वागत होगा। इस दौरान गोला का मंदिर चौराहा से उनके विश्राम स्थल तक उनकी गाड़ी के आगे 2000 मोटरसाइकिल का काफिला चलेगा।
बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने अपनी नियुक्ति पर सभी विधायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा के 2 मार्च को श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ग्वालियर आ रही है, उनकाे इस ग्वालियर शहर में अलग ही एहसास हो ऐसा स्वागत ग्वालियर की जनता उनका करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा के अभी से जी जान में यात्रा का स्वागत करने के लिए जुट जाइए। बैठक में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।