
(विवेक तिवारी)
अंबाह/मुरैना । वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने रात 10 बजे तक ही सभी कार्यक्रमों के आयोजनों की अनुमति दी थी। कलेक्टर के आदेश की अवहेलना देख रात 11:30 बजे थाना अंबाह नगर पालिका परिषद में संचालित जयश्वर महादेव मेले में मंच पर आयोजन के लिए पुलिस आयोजन को बंद कराने के लिए पहुंची थी।
पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिबंधित के बाद बाबजूद ध्वनि विस्तार हो रहा था सांस्कृतिक प्रोग्राम की जगह लड़कियों से अश्लील नृत्य कराया जा रहा था। जिसके चलते ASI किशन सिंह एवं आरक्षक जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा कलेक्टर के आदेश का पालन करने को कहा गया, इतना सुनते ही नगर पालिका अध्यक्षा अंजलि जैन के पति जिनेश जैन आग बबूला हो गए और उन्होंने आयोजन को रोकने पर पुलिस वालों की नौकरी खाने तथा वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।
इनका कहना हैः
कलेक्टर के आदेशानुसार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए ध्वनि नियंत्रण हेतु समय निर्धारित किया गया है । इसी क्रम में अंबाह जयश्वर महादेव मेले में देर रात चल रहे रंगारंग कार्यक्रम में ध्वनि नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा गया लेकिन वहां पर नगर पालिका अध्यक्षा के पति जिनेश जैन ने नशे की हालत में न केवल आरक्षक जितेंद्र तोमर, ASI किशन सिंह से अभद्र व्यवहार किया बल्कि हाथापाई की, वर्दी उतरवाने की धमकी दी । इतना ही नहीं वहां पर संस्कृति कार्यक्रम की जगह अश्लील नृत्य चल रहा था ।फिलहाल मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जिनेश जैन भाग गया है, उसकी तलाश जारी है ।
सतेंद्र सिंह कुशवाह,थाना प्रभारी अंबाह,मुरैना मध्यप्रदेश