ग्वालियर15अगस्त2022। शासकीय फाईन आर्ट्स कालेज में १५ अगस्त के मौके पर कालेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस पर अपना उदबोधन देकर सभी स्टाफ व छात्र-छात्राओं को आजादी के ७५ वर्ष पूरे होने की बधाई दी। इस मौके पर कालेज के प्रचार्य डॉ. पीके झा ने भी अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक मधुसूदन शर्मा, बृजमोहन आर्य, ओमेन्द्र वर्मा, गिर्राज शर्मा, मनीष, लोकेन्द्र शर्मा, अनूप शिवहरे, जुगलेश, मनोज, ओपी माहौर, आदि भी उपस्थित थे।