50 हजार की घूस लेते पकड़े गए जैन साहब, दो दिन बाद ही था रिटायरमेंट, 10 हजार पहले ले चुके थे

सागर28जून2025।सागर लोकायुक्त पुलिस ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी घूस की यह राशि कृषि दवाईयों की दुकान का नवीनीकरण करने के एवज में मांग रहे थे। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी का दो दिन बाद रिटायरमेंट होने वाला था। इससे पहले ही उनके मन में लालच आ गया और वह घूस लेते पकड़े गए।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर रीवा संभाग योगेश्वर शर्मा ने बताया कि ग्राम बिल्हरा सागर निवासी सुनील कुमार पुत्र शिखर चंद्र जैन ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि “कृषक खुशहाली” के नाम से कृषि दवाइयों की उनकी दुकान है। जिसका लाइसेंस कृषि विभाग से प्राप्त होता है। जिसका नवीनीकरण  होना था। दुकान के लाइसेंस के नवीनीकरण करने, उसमें पीसी  चढ़ाने एवं मक्का की सेम्पल रिपोर्ट के लिए संतोष कुमार जैन ने उनसे रिश्वत की माँग की।

लिहाजा 27 जून को उन्होंने यह शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की, जिस पर एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा द्वारा निरीक्षक केपीएस बेन को शिकायत के सत्यापन के लिए अधिकृत किया।

शिकायत के  सत्यापन के दौरान आरोपी संतोष कुमार जैन द्वारा आवेदक से 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए एवं काम करने के लिए 50 हजार रुपये की ओर माँग की। जिसके बाद योजनानुसार शनिवार को जैसे ही सुनील ने अपनी सब्जी मंडी स्थित दुकान पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग सागर संतोष कुमार जैन को 50 हजार की घूस दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

रिश्वतखोर अधिकारी को पकड़ने में टीम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन, ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक केपीएस बेन, उनिरीक्षक अभिषेक वर्मा  शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *