ग्वालियर25अगस्त2025। मरीजों के इलाज में तेजी लाने और उनकी परेशानियों को कम करने के लिए जयारोग्य अस्पताल समूह में जल्द ही एक अत्याधुनिक CT स्कैन मशीन लगाई जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए 9 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है। यह सफलता गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ के प्रयासों का नतीजा है।
डीन डॉ. धाकड़ ने बताया कि लंबे समय से नई CT स्कैन मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि हजार बिस्तर अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती होते हैं, जिन्हें तत्काल जांच की आवश्यकता होती है। नई मशीन आने के बाद सड़क दुर्घटना, ब्रेन हैमरेज, और जटिल फ्रैक्चर जैसे मामलों में तुरंत जांच हो सकेगी और मरीजों का इलाज सही समय पर शुरू हो पाएगा।
डॉ. धाकड़ ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत आग्रह पर ही यह राशि स्वीकृत की गई है। पुरानी मशीन की उम्र और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई मशीन की मांग की गई थी, जिसे शासन ने गंभीरता से लिया।
वर्तमान में, हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती मरीजों को CT स्कैन जांच के लिए जयारोग्य अस्पताल के पुराने परिसर तक जाना पड़ता है। इससे न केवल मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होती थी, बल्कि काफी समय भी बर्बाद होता था।
नई मशीन सीधे हजार बिस्तर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित की जाएगी, जिससे यह समस्या खत्म हो जाएगी। मरीजों को अब इलाज और जांच की सुविधा एक ही जगह मिल सकेगी, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बचेंगे।