ग्वालियर के वार्ड 35 एवं 43 में जलकर के 26 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी, जानिए कौन हैं बकायादार

ग्वालियर01फरवरी2025। जलप्रदाय उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रं.1 के अंतर्गत वार्ड क्रं 35 एवं 43 में जलकर के 26 बडे बकायेदारों को 174 के नोटिस प्रदाय किए गए है।
सहायक यंत्री जलप्रदाय उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रं. 1 श्री के.सी. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि निगमायुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशन में जलकर वसूली को ध्यान में रखते हुए उपखण्ड के अतंर्गत वार्ड क्रं. 35, एवं 43 के बडे बकायेदारों को 174 के नोटिस प्रदाय किये गए है। जिसमें जलकर जमा करने की अंतिम तिथी दिनांक 28.02.2025 तय की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है।
जिसमें सुश्री काजल/हरिकृष्ण शिवहरे, फालका बाजार पर 48595.00, सुश्री उषा गुप्ता/रामचरन सूबे की गोठ पर 55253.00, कृष्ण शिवहरे/हीरालाल सूबे की गोठ 59425.00, रेखा गुप्ता/सुनील गुप्ता नई सडक 54479.00 बालकिशनपाल/रामचरन पाल ब्रिज विहार 79600.00, सुल्तानअली/आशिफ अली दहीमंडी 52400.00, दौलतराम/नेवलराम पार्क के सामने 63939.00, वंशीधर/शिवदीन पार्क के सामने 67729.00, रामजीलाल नई सडक 85884.00, चिरोंजीलाल/ज्योती शिवहरें कंपू रोड 69203.00, सत्यप्रकाश गुप्ता/विचित्र दौलतगंज 58495.00, कृष्णराव/गंगाप्रसाद माधवगंज रोड 98335.00, राधेश्याम जैन/नंदलाल सराफा बाजार 101167.00, मोहनलाल माहेश्वरी/देवकिशन टोपी बाजार 189686.00, रामकृष्ण वैश्य/पुरूषोत्म वैश्य टोपीबाजार 122148.00, तरविन्दर कोर/सतपाल सिंह दही मंडी 135944.40, चमेली बाई/ प्रहलाद दास दही मंडी 198692.40, रूकमणी देवी/पी.डी दानाओली 191375.00, रामराव/गनपत राव दौलतगंज 140908.00, चिरोंजीलाल/रामस्वरूप दौलतगंज 206495.40, बेलीराम/चिम्मनलाल दौलतगंज 152220.00, मनीराम/माठूराम दौलतगंज 159937.00, प्रहलाद दास/चान्दमल दौलतगंज 162536.00, गोपाल दास/ रामनारायण दौलतगंज 148958.00, मिल्की/नंदलाल पारखजी का बाडा 157803.00 पर राशि बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *