ग्वालियर2मार्च2023। ग्वालियर में चल रहे इरानी ट्राफी के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम ने शेष भारत के 484 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुये आज सायं तक 3 विकेट खोकर 112 रन बना लिये हैं। उसके खिलाड़ी हर्ष ग्वाली 47 रन और यश दुबे 53 रनों के साथ खेल रहे हैं। इससे पूर्व शेष भारत की टीम ने 484 रनों का टारगेट छोड़ा था।
शेष भारत के 484 रनों के जबाब में मप्र की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। कै. रूपसिंह स्टेडियम की रन उलगने वाली पिच पर कप्तान हिमांशु मंत्री 1, अहराम अकील 0 और शुभम शर्मा मात्र 4 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गये। इसके आद आये हर्ष ग्वाली और यश दुबे ने जरूर सम्हालकर खेलना शुरू किया और आज के खेल की समाप्ति पर 112 रनों पर एमपी को पहुंचा दिया है। शेष भारत के नवदीप सैनी ने 2 और मुकेश कुमार ने एक विकेट लिये।
हर्ष ने 47 रनों के अपने स्कोर में 8 चौके और यश दुबे ने 4 चौके लगाये हैं। वहीं इससे पूर्व शेष भारत के खिलाड़ियों ने कल के 381 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाते 103 रन और जोड़कर 484 रनों का टारगेट दिया। एमपी की ओर से आवेश खान ने 4, अनुभव अग्रवाल ने 2, अंकित कुशवाह ने 1 और कुमार कार्तिकेय ने 2 विकेट लिये।
सिंधिया ने देखा मैच
केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज अपने व्यस्त प्रवास के दौरान इरानी ट्राफी मुकाबला देखने कै. रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर जीडीसीए पदाधिकारियों से भी चर्चा की। इस अवसर पर जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सचिव संजय आहूजा सहित रवि पाटनकर, बीके शर्मा, संग्राम कदम, प्रकाशवीर शर्मा, डा. ओमवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।