
ग्वालियर04मार्च2023। ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर खेली जा रही ईरानी कप ट्राफी के चौथे दिन आज शेष भारत की टीम यशस्वी जायसवाल के 144 रनों के साथ 247 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जबाब में मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 81 रन बनाये।
मध्यप्रदेश की दूसरी पारी अरहम अकील और हिमांशु मंत्री के साथ शुरू की। अरहम अकील दो गेंदे खेलकर बिना कोई रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिये गये। हिमांशु का साथ देने शुभम शर्मा आये । शुभम शर्मा एक चौके की सहायता से 13 रन बनाकर सौरभ कुमार द्वारा बोल्ड आउट हो गये। हिमांशु मंत्री का साथ देने हर्ष गवली आएं जो आज के मैच की समाप्ति पर हिमांशु आठ चौकों की सहायता से 51 रनों पर और हर्ष दो चौकों की सहायता से 15 रनों पर क्रीज पर थे।
उधर शेष भारत की टीम ने तीसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 85 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शेष भारत के अभिमन्यु ईश्वरन कल के व्यक्तिगत स्कोर में मात्र दो रन और जोडकर 28 रनों पर अवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद शेष भारत की टीम के दो और खिलाडी इन्द्रजीथ बाबा और यश धुल बिना रन बनाये आउट हो गये। इन्द्रजीथ को अवेश खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कराया वहीं यश धुल को अंकित कुशवाह ने हर्ष गवली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद खेलने आए शेष भारत के खिलाडी उपेन्द्र यादव और अतित शेठ भी जल्दी आउट हो गये। उपेन्द्र अंकित कुशवाह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुये जबकि अतित को अनुभव अग्रवाल ने रन आउट कराया। वहीं सौरभ कुमार भी बिना रन बनाये सारांश जैन की गेंद पर उलबीडब्ल्यू आउट करार दिये गये। पुलकित नारंग एक चौके की सहायता से 15 रनों पर नाबाद रहे। वहीं नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को शुभम शर्मा ने बिना रन बनाये आउट किया। नवदीप को शुभम ने एलबीडब्ल्यू और मुकेश कुमार को हिमांशु मंत्री ने स्टंप आउट कराया। शेष भारत के सफल बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने 16 चौके और तीन छक्कों की सहायता से 144 रन बनाये। मध्यप्रदेश के अवेश खान, अंकित कुशवाह, शुभम शर्मा , सारांश जैन ने दो -दो विकेट और कुमार कार्तिकेय ने एक विकेट लिया। इस प्रकार शेष भारत ने 247 रनों का लक्ष्य जीत के लिये मध्यप्रदेश के समक्ष रखा ।