
ग्वालियर3मार्च2023। ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेली जा रहे प्रथम श्रेणी ईरानी ट्राफी के मैच के तीसरे दिन आज जहां मध्यप्रदेश की टीम यश दुबे के शानदार १०९ रन और सारांश जैन के ६६ रनों की बदौलत जहां फालोआन बचा पाई वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में आज मैच समाप्ति तक एक विकेट खोकर ८५ रन बना लिये हैं। इसी के साथ रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में १९० रनों की बढत के साथ मैच समाप्ति तक २७५ रनों की लीड ले ली है।
रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी अभिमन्यु ईश्वरन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने शुरू की। मयंक पहली पारी की भांति ही जल्दी ही बिना रन बनाये एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। मयंक को कुमार कार्तिकेय ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल खेलने आये। ईश्वरन २६ रन और जायसवाल ५८ रनों के साथ आज का मैच समाप्त होने तक ८५ रन बना लिये थे। यशस्वी ने आज भी पहले की भांति अपना खेल खेला और आठ चौकों और एक छक्के की मदद से ५८ रन बनाये। वहीं ईश्वरन ने दो चौके और एक छक्के के साथ २६ रन बनाये।
इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम के हर्ष गवली ४७ और यश दुबे ५३ ने कल के अपने व्यक्तिगत स्कोर से ११२ रनों से आगे खेलना शुरू किया। हर्ष गवली जल्दी ही ५४ रन बनाकर सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गये। वहीं यश दुबे ने शानदार सैकडा के साथ १०९ रन १६ चौकों की मदद से बनाये। वहीं मध्यप्रदेश के अमन सोलंकी ७ सारांश जैन ७ चौकों और एक छक्के की मदद से ६६ रन बनाये। वहीं अनुभव अग्रवाल ने ७ , कुमार कार्तिकेय ९ तथा अवेश खान मात्र एक रन बनाकर आउट हुये। वहीं अंकित कुशवाह २२ रन बनाकर नॉट आउट रहे। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सफल गेंदबाज पुलकित नारंग रहे । पुलकित ने चार विकेट चटकाये, वहीं नवदीप सैनी ने तीन, मुकेश कुमार ने दो और सौरभ कुमार ने एक विकेट चटकाया।
मधुमक्खी के आने से मैच रूका, खिलाडी जमीन पर लेटे
कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आज स्टेशन छोर की तरफ से अचानक मधु मक्खियों के आ जाने से मैच खेल रहे सारे खिलाडी जमीन पर लेट गये, वहीं एम्पायर ने भी लेटकर अपने आपको मधु मक्खियों के हमले से बचाया।
शुरूआत में तो दर्शक समझ नहीं पाये, वह सोचने लगे कि अचानक क्या हो गया। बाद में समझ में आया कि मधु मक्खी का हमला हुआ है।