ग्वालियर के पूर्व एसपी मोहम्मद अफजल का बीमारी के चलते निधन।
ग्वालियर में एसपी रह चुके मोहम्मद अफजल का लंबी बीमारी के बाद आज अलीगढ़ में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
1990 बैच के अफजल मध्यप्रदेश में ग्वालियर एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उनकी आखरी पदस्थापना अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू रहे।
जानकारी के अनुसार कोई एक साल पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था अफ़ज़ल ग्वालियर में प्रोवेशन के रूप में आये और फिर बेहट में एसडीओपी भी रहे । बाद में जबलपुर एडिशनल एसपी रहे।