
(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर में IPL सट्टे के खेल में बडी बडी कहानियां छिपी हुई है वर्ष 2016-17 से ग्वालियर में शुरू हुए IPL सट्टे के कारोबार में जुडने वाले खिलाडी आज कई सौ करोड के मालिक है लेकिन ग्वालियर में इस दफा पहली बार ही IPL की कहानी डूबकर समझी जा रही है चर्चा है कि कहानी के कुछ अहम किरदारों को भी अब पैक करने की तैयारी चल रही है। 29 मई IPL के समापन तक छोटी मछलियों के लिए कांटा डाला जा रहा है उसके बाद कुछ बडी मछलियां शायद इस बार जाल में आ जाए।
प्रेम खटीक, संतोष घुरैया, आकाश राणा इस खेल के ग्वालियर में चर्चित नाम है इनमें से भी इस खेल को ग्वालियर मे लाने वाला सबका गुरू प्रेम खटीक ही है लेकिन गुरू गुड और चेले शक्कर हो गए, प्रेम खटीक का चेला संतोष घुरैया अब न केवल ग्वालियर बल्कि पूरे देश में 99 हब नाम की IPL सट्टेबाजी की आईडी का सरगना है। प्रेम खटीक ने जब काम शरू किया था तब उसने 98 हब नाम से सट्टेबाजी की आईडी तैयार की थी उसी की तर्ज पर संतोष ने 99 हब नाम की आईडी तैयार करवाई, सूत्रों के मुताबिक इस वक्त सबसे ज्यादा IPL की सट्टेबाजी के लिए पापुलर आईडी 99 हब ही है इसके दो कारण बताए जाते है एक तो 99 हब यूजर फ्रेंडली है और इसका सर्वर भी काफी स्ट्रांग है फटाफट बैट लगाने के लिए सबसे मुफीद आईडी 99 हब ही बताई जाती है।
सूत्र बताते है कि 99 हब इंटरनेशन गैंबलिंग आईडी BETEXCH से जुडी है और सट्टे का भाव इसी से तय होता है। गैर IPL सीजन में BETEXCH तीन पत्ती, अँदर बाहर जैसे अन्य खेलों पर दांव लगवाती है। डायमंड नाम से भी एक इँटरनेशनल गैबलिंग आईडी है लेकिन उसका ग्वालियर में काम बहुत सीमित बताया जाता है इसका सबसे बडा कारण है कि इस पर लेन देन हफ्ते में एक दिन ही होता है जबकि सटोरिए रोज का हिसाब करना ज्यादा पसंद करते है लिहाजा इस पर बहुत मोटी आसामी ही दांव खेलती है।

IPL सट्टे के चर्चित नाम और उनका काम
प्रेम खटीक-झांसी का रहने वाला है प्रेम खटीक ही आईपीएल पर सट्टेबाजी के आनलाईन खेल को ग्वालियर में लाया, उसी ने इस सट्टेबाजी की आईडी 99 हब शुरू की, शुरूआत में आनलाईन सट्टे को जमाने में उसे थोडी मेहनत करनी पडी, लेकिन कुछ क्लाईंट बन जाने के बाद उसे माउथ पब्लिसिटी की फायदा मिला और उसके क्लाईंट बढने लगे और उसके बाद प्रेम खटीक का काम चल निकला, प्रेम खटीक ने इस काम के लिए संतोष घुरैया पर काफी विश्वास किया, लेकिन प्रेम खटीक इस खेल का ग्लैमर मेंटेन नही कर पाया। फिलहाल प्रेम खटीक का काम पहले से काफी कम है
संतोष घुरैया – मुरार का रहना वाला है प्रेम खटीक का चेला था प्रेम की आईडी पर IPL का सट्टा खिलाता था दिमाग के तेज संतोष ने जल्द ही इसकी बारीकी सीख ली और उस वक्त अच्छी खासी रकम खर्च कर 99 हब नाम की आईडी बनाई, तकनीकी तौर पर मजबूत इस आईडी ने जल्द ही सटोरियों मे अपनी अच्छी पकड ली। संतोष घुरैया ने भी पूरे ग्लैमर के साथ इस धंधे में क्लाईंट जोडे, शहर के कई जाने माने लोग उसकी आईडी पर आईपीएल में सट्टा लगाने लगे। धीरे धीरे संतोष के धंधे ने प्रेम खटीक का काम आधा कर दिया।
आकाश राणा – संतोष घुरैया का गुर्गा है ग्वालियर और आसपास के इलाकों में संतोष घुरैया का काम यही देखता है इसके अलावा IPL सट्टे की बडी रकम कलेक्टर करने से लेकर एजेंट जोडने और हवाला करने का काम करता है कुछ साल पहले तक चप्पल चटकाने वाला आकाश आज नोटों में खेल रहा है बताया जाता है कि एक घंटे में कम के कम पांच करोड तक कैश का अरेंजमेंट के आकाश के लिए छोटी बात है हाल ही में गिरफ्तार हुआ था अभी जमानत पर बाहर है। आकाश पर खाकी वाले एक विशेष साहब की कृपा बताई जाती है इसलिए आकाश भी बेखौफ काम करता है संतोष से कनेक्टिविटी का जरिया भी आमतौर पर आकाश ही बनता है।
IPL पर पुलिस की कमजोर वर्किंग का बडा कारण
पिछले 5 साल में IPL सट्टे के कारोबार ने ग्वालियर में चिटंफंड की तर्ज पर बडा कारोबार खडा कर लिया है ऐसा भी नही है कि सट्टे के बडे खिलाडी पुलिस की नजर में या संपर्क में नही आए, लेकिन जब पुलिस ने उनके कारोबार के तरीके और उस कारोबार से होने वाले नोटों की बरसात देखी तो उनकी भी आँखे फटी रही गई, इसके अलावा सट्टे में गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार होने वाले सटोरिए भी कुछ घंटों में ही बाहर आ जाते है इसलिए पुलिस ने भी अब तक ज्यादा सख्ती के बजाए इनके प्रति नरमी ही बरती। सूत्र बताते है ये सटोरिए वैसे तो साल भर किसी न किसी गैंबलिंग में लगे ही रहते है लेकिन केवल IPL के सीजन में करोडों के वारे न्यारे करते है लिहाजा खाकी ने भी इन सटोरियों पर मॉक ड्रिल से ही काम चलाया। लेकिन इस बार जरूर ग्वालियर में IPL पर सख्ती नजर आ रही है।
29 को फायनल के बाद बडे सटोरियों पर कार्यवाही ?
29 मई को IPL फायनल के बाद ही बडे सटोरियों पर कार्यवाही की तैयारी है हांलाकि ये भी तय है कि अगर IPL सट्टे के ये बडे मगरमछ हाथ आ भी गए तो ज्यादा दिन रूकेंगें नही, उसके बाद काम दोबारा शुरू होना तय है लेकिन इन हाइप्रोफाइल सटोरियों को अंदर करना अब क्राईम ब्रांच के मुखिया के लिए प्रेस्टीज पाइंट बन गया है क्योंकि चर्चा ये भी है कि पुलिस के हाथ केवल छोटे मोटे सटोरिए ही लग पाएंगे, बडे सटोरिए दूर बैठकर मजा लेंगे। लिहाजा इस बार फिल्डिंग पूरी है लोकेशन, संपर्क सूत्र और समय लगभग सब तय है जून का पहला हफ्ता इसके लिए लॉक किया गया है।
संतोष के सिर पर अब खादी का हाथ!
IPL पर सट्टे का काम बिना रोकटोक चलता रहे और गुर्गे भी पुलिस के डर के बिना धंधा चमकाते रहे, इसके लिए संतोष घुरैया अब केवल खाकी के भरोसे नही है उसे पता है कि उसके पास इतनी माया है कि अब वो खाकी से ऊपर खादी वालों के साथ हाथ मिला सकता है तो उसने यही किया भी है एक मंत्री महोदय का हाथ अब उसके सिर पर है ये चर्चा जोरों पर है संतोष घुरैया पर इस बार दर्जनों एफआईआर की तैयारी थी लेकिन दो के बाद तीसरी शायद मंत्री महोदय की कृपा से होने से बच गई। सूत्र बताते है कि महीने की मदद के साथ ही मंत्री महोदय को चुनाव में बडी मदद का भरोसा भी संतोष एंड पार्टी की तरफ से दिया गया है। वैसे भी सटोरिया संतोष अब सट्टे के साथ क्रेशर जैसे धँधे बढा रहा है ग्वालियर में उसके क्रेशर की ओपनिंग में वो खुद जलवे के साथ मौजूद था
एक छोटी कहानी अभी बाकी है साहेबान…………………………