अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी 28 एवं 29 जनवरी को ग्वालियर में

ग्वालियर।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर एवं सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर ब्रांच के सयुंक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके  शिवानी दीदी का प्रेरक उदबोधन 28 जनवरी को जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के अटल सभागार में शाम साढे चार बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है , लेकिन पंजीयन कराना अनिवार्य है ।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयोजिका बीके आदर्श , इंडियन मेडीकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी अपने दो दिवसीय प्रवास पर 28 जनवरी को ग्वालियर पहुंचेंगी। वह 28 को जीवाजी विवि में आयोजित कार्यक्रम में विषय इमोशनल सेफ्टी पर अपना उदबोधन देंगी। इसके साथ ही 29 जनवरी को प्रात: 8 से 11 बजे तक ग्वालियर शहर के चिकित्सकों एवं इससे जुडे पेशे को लोगों के लिए एक सेशन को विषय पेशन एंड कम्पेशन पर संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में बीके शिवानी दीदी के आलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में एवं ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग के राष्ट्रीय सचिव डॉ.  बनारसी लाल शाह माउंट आबू विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिक सशक्तिकरण से सामाजिक परिवर्तन लाना है। यह पहला मौका होगा जव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्वालियर केवल इस तरह के कार्यक्रम तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही आ रहे है ।
इस अवसर पर बीके आदर्श दीदी ने कहा कि इस दिशा में हमारी संस्था द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत की ओर एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होंने  बताया कि इस आयोजन के 28 जनवरी के सत्र में लगभग 2000 से अधिक लोग शामिल होंगे। वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय के एक अन्य हाल में बडी स्क्रीन लगाकर बीके शिवानी दीदी का प्रवचन जनता के समक्ष रखेंगे।  
बीके आदर्श दीदी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी दीदी दोपहर में ग्वालियर पहुंचेंगी। जिनका संस्थान की ओर से आत्मीय स्वागत किया जायेगा। पत्रकार वार्ता मेंए संस्थान से मीडिया प्रभारी बीके प्रहलाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर सचिव डॉ. ब्रजेश सिंघल, ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग जोनल संयोजक डॉ. गुरचरण सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *