आरोप लगाने की बजाय अपने संगठन पर ध्यान दे कांग्रेसः कैलाश विजयवर्गीय

ग्वालियर09दिसंबर2024। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व मप्र के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस ईव्हीएम को दोष देना बंद करें, बल्कि अपने संगठन की हालत सुधारने पर ध्यान दें, वह विपक्ष में है तो विपक्ष की सकारात्मक जिम्मेदारी निभा सकें।

रविवार को खजुराहो से ग्वालियर आकर दिल्ली रवाना होने से पूर्व चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा में नगरीय विकास प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को अब अपने संगठन में ऊपर से नीचे तक आमूल चूल परिवर्तन करना चाहिये, ताकि वह लोकतंत्र में अपनी भूमिका सिद्ध कर सकें। विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस जब जिन राज्यों में ईव्हीएम से हुये चुनावों में जीत जाती है वहां पर उनके लिये ईव्हीएम बहुत अच्छा है उस पर मालायें चढ़ाते हैं और जब चुनाव हार जाती है तो ईव्हीएम को दोष देने लग जाती है। ऐसा हाल के महाराष्ट्र चुनावों में हुआ ह जहां पर भाजपा ने जीत हासिल की और कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है। वहीं जब हिमाचल में कांग्रेस चुनाव जीती थी तब क्यों ईव्हीएम में दोष नहीं निकाला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को इस प्रकार का दोयम रवैया छोड़कर अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिये।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी का बेहतर भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता व संपदा भरपूर हैं। यहां नदियां, चंबल की घाटिया, मैदान, पहाड़ व जंगल जैसी प्राकृतिक विशेषतायें भरपूर हैं। इसीलिये यहां फिल्म सिटी बनने पर पूरे प्रदेश में विकास की गति तेज होगी और इसमें सरकार फिल्म सिटी के निर्माण पर भरपूर सहयोग भी देगी। नगरीय निकायों में नियुक्तियों के संदर्भ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब अब संगठन चुनावों के बाद होगा। इसमे एल्डरमैन की नियुक्तियां भी शामिल हैं, अभी हम सब संगठन चुनावों में व्यस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *