ग्वालियर14 सितंबर 2024। सितंबर माह में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी डॉ विजय पाठक के मार्गदर्शन में आईसीटीसी काउंसलर प्रदीप शर्मा और डीएसआरसी काउंसलर रजिया खान के द्वारा जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एड्स के संबंध में जानकारी दी गई।
एड्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर नर्सिंग विद्यार्थियों को जानकारी दी गई । एड्स से जुड़े बिंदुओं पर नर्सिंग विद्यार्थियों की तमाम शंकाओं का समाधान किया गया।