
इंसीडेंट कमांडर और हरदिल अजीज अफसर रविनंदन तिवारी इन दिनों बडी परेशानी से गुजर रहे है। अपनी ड्यूटी को फर्ज और कर्म मानकर पूरी ईमानदारी से अंजाम दे रहे श्री तिवारी कोरोनों से संक्रमित हो गए है। कोरोना से जूझ रहे इंसीडेंट कमांडर आर्थिक परेशानी से भी गुजर रहे है। सोशल मीडिया पर उन्होने अपनी इस परेशानी को बयां किया है। आज के दौर में जब कोई सरकारी अफसर खुद ये लिखता है कि “इलाज और शिक्षा के खर्च में ही जीवन की जमापूंजी कब हाथ से चली गई, पता नही चलता। गांव से खाली हाथ आए थे आज फिर खाली हाथ ही जाने की स्थिति है” तो समझ लीजिए, हालात गंभीर है इंसीडेंट कमांडर श्री रविनंदन तिवारी द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट जस की तस प्रस्तुत है।

