
ग्वालियर 31 अक्टूबर 2022- गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर), ग्वालियर में बब्बर शेर (लॉयन) मादा परी द्वारा दिनांक 30.10.2022 की मध्य रात्री को 3 शावकों को जन्म दिया गया है। मादा परी एवं नर जय के द्वारा द्वितीय बार शावकों को जन्म दिया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गांधी प्राणी उद्यान में वर्ष 2012 में नंदनवन जू रायपुर से लॉयन नर (जय) को एवं मादा परी को कानन पेण्डारी जू विलासपुर से ग्वालियर चिड़ियाघर लाया गया था।
उपायुक्त चिडियाघर डा प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी प्राणी उद्यान में बब्बर शेर (लॉयन) के परिवार में वर्ष 2020 में भी मादा परी द्वारा 03 शावकों को जन्म दिया गया था जिनमें 02 नर (इंतजार, अर्जुन) व 01 मादा जिसका नाम तमन्ना है एवं इसके साथ ही दिनांक 30.10.2022 को द्वितीय बार तीन शिशुओं को जन्म दिया गया।
देरशाम महापौर डाॅ शोभा सतीश सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुनीता अरुण कुशवाह एमआईसी सदस्य श्री अबधेश कौरव, विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित एवं अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने चिडियाघर पंहुचकर लाॅयन एवं शावकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिडियाधर में घूम रहे सैलानियों व बच्चों को टाॅफी वितरित की।
उल्लेखनीय है कि चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र सिंह यादव, क्यूरेटर श्री गौरव परिहार, जू कीपर श्री अशोक, सहायक जू कीपर श्री शिवकुमार पाल एवं एनीमल कीपर श्री उमाचरण के कुशल वन्यप्राणी प्रबंधन के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है।
वर्तमान में मादा परी एवं उसके तीनो शावक स्वस्थ्य प्रतीत हो रहे हैं मादा को खाने के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले हुऐ अण्डे इत्यादि दिये जा रहे है। वर्तमान में शीतऋतु प्रारम्भ हो गई है जिसको दृष्टिगत रखते हुये निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल द्वारा चिड़ियाघर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखें एवं 25 से 30 दिन तक बच्चों को आईसोलेशन में रखा जाए क्योंकि नवजात शिशुओं में संक्रमण की सम्भावना प्रबल रहती है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्त प्रोटोकोलों का पालन केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार किया जाये।