ग्वालियर। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक डाॅ. सतीश सिकवार द्वारा विधानसभा में उठाये गये प्रश्न के जबाब में कहा है कि ग्वालियर नगर सीमा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में प्राचार्यो के हायर सैकेण्ड्री में 19, हाई स्कूल में 34 एवं प्रधानाध्यापक के 150 तथा शिक्षकों के 539 पद रिक्त है।
विधायक डाॅ. सिकरवार द्वारा पूछा गया कि यह बताया जाये कि रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदस्थापना कब तक की जायेगी? मंत्री श्री परमार ने जबाब देते हुये कहा कि पद पूर्ति एक सत्त प्रक्रिया है, समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है। शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। विधायक डाॅ.सतीश सिकरवार द्वारा यह भी प्रश्न उठाया गया कि शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाने से परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है। साथ ही यह भी बताया जाये कि हायर सैकेण्ड्री एवं माध्यमिक छात्रों का परीक्षा परिणाम वर्ष मई-जून 2022 में कितना प्रतिशत रहा? शिक्षा मंत्री श्री परमार ने शिक्षकों की कमी पर पढ़ाई कार्य प्रभावित होने पर कहा कि ऐसा नहीं हैं और ग्वालियर जिले में मई-जून 2022 में हायर सैकेण्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम 74.38 प्रतिशत एवं माध्यमिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 83.57 प्रतिशत रहा है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने दतिया जिले के सोनागिर मंदिर में हथियार बंद बदमाशों द्वारा डाका डालने एवं 16 ग्वालियर पूर्व के गोला के मन्दिर में आंगनबाड़ी केन्द्र न होने से गर्भवती महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने का प्रशन भी विधानसभा में उठाया है।