ग्वालियर 02 फरवरी 2021/ कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नए अंदाज में जन-सुनवाई हुई। अपनी-अपनी समस्या लेकर आए फरियादी स्व. टी.धर्माराव सभागार में हो रही जन-सुनवाई में कुर्सियों पर बैठे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हर फरियादी के पास पहुँचकर एक – एक कर सभी की कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदन भी लिए। इस बार की जन-सुनवाई में लगभग 200 फरियादी पहुँचे थे।
सभी फरियादियों की समस्यायें सुनने एवं आवेदन लेने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपे। साथ ही निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण निश्चित समय-सीमा के भीतर करें।
जन-सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई में आए फरियादियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की।
गौरव को इलाज के लिये एम्बूलेंस से पहुँचवाया अस्पताल
बेटे के इलाज की मदद की आस लेकर हजीरा क्षेत्र के निवासी श्री राम आर्य भी जन-सुनवाई में पहुँचे थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एम्बूलेंस से उनके बेटे गौरव आर्य को स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिये माधव डिस्पेंसरी पहुँचाया। साथ ही भरोसा दिलाया कि दृष्टिबाधित गौरव के इलाज के लिये महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं के तहत आर्थिक मदद भी दिलाई जायेगी। गौरव के पिता ने बताया कि एक ऑपरेशन की वजह से उनके बेटे की एक आँख की रोशनी चली गई है।