डिजीटल करेंसी में निवेश के नाम पर पौने दो करोड़ की ठगी, आरोपी नोयडा से पकड़ा गया

ग्वालियर दिनांक 01.03.2023 – फरियादी अजय कुमार टंडन निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघीभापुसे से मिलकर एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि जेवरिया सर्विस क्लब इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के संचालक एवं अन्य के द्वारा उसके साथ छलपूर्वक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा अनुसार 1,63,38,750 रूपये), यूएसडीटी (लगभग 7,10,000 हजार रूपये), एटीसी कॉइन(लगभग 30 लाख रूपये) की धोखाधड़ी की गई है जो कि उक्त धनराशि का भुगतान नही कर रहा है। उक्त शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर को शिकायत पत्र की जांच कर अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया। थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त आवेदन पत्र के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0 75/22 धारा 420,409 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा स्वयं उक्त अपराध की मॉनीटरिंग कर डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की एक टीम गठित कर विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार के द्वारा उक्त प्रकरण की विवेचना हेतु क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के आरोपी नोएडा में हैं। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की एक टीम निरीक्षक वर्षा सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिस हेतु रवाना की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संभावित ठिकनों पर तलाश की गई। उक्त तलाश के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी नोयडा में हैं। पुलिस टीम द्वारा नोयडा से एक आरोपी तथा दो उसके सहयोगियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लिए गये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपीगणों ने बताया कि डिजिटल करेंसी में निवेश कराकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे, परन्तु डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस न करके अपने व्यवसाय में लगा देते थे और निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे। उक्त पैसे क्रिप्टोकाका.कॉम एवं क्रिप्टोइनबॉक्स.कॉम वेबसाइट पर डिजिटल कॉइन के माध्यम से निवेश कराया गया था। फरियादी से कुल 01 करोड़ 20 लाख एटीसी कॉइन, करीब 09 हजार यूएसडीटी कॉइन एवं करीब 12.11 बिटकॉइन की धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये थे और फरियादी को वेबसाइट से भुगतान नही किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की 11 चेकबुक, 02 पासबुक, 06 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 04 मोबाइल जप्त किये गये। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त अन्य उपकरणों व कार्यालय एवं व्यापार में अन्य आरोपी गणों की संलिप्तता होने के संबंध में तस्दीक की जा रही है। आरोपी द्वारा यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से चैनल बनाकर विभिन्न विडियो द्वारा डिजिटल करेंसी को आरोपी की वेबसाइट पर निवेश करने के लिए लुभाने हेतु अपलोड किये गये है, साथ ही फेसबुक पर भी कई विडियो अपलोड किये गये है।

ज्ञात हो कि दिनांक 23.11.22 को फरियादी अजय टंडन निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर ने एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें अनावेदक जेबरिया सर्विस क्लव प्राइवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के संचालक एवं अन्य द्वारा ऑनलाइन छलपूर्वक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा अनुसार 1,63,38,750 रूपये), यूएसडीटी (लगभग 7,10,000 हजार रुपये), एटीसी कॉइन(लगभग 30 लाख रूपये) की धोखाधड़ी की गई है। थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र0 75/22 धारा 420,409 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

जप्त मशरूका:- 11 चेकबुक, 02 पासबुक, 06 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 04 मोबाइल।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, निरीक्षक वर्षा सिंह, प्र.आर. भगवती सोलंकी, आरक्षक विकास तोमर, आरक्षक योगेन्द्र तोमर, आरक्षक आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *