12 वीं की परीक्षा में मदद के नाम पर वसूली करने वाला केंद्राध्यक्ष 5 हजार लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा, जेल भेजा

सांकेति चित्र

ग्वालियर/सागर03मार्च2023। अभी तक आपने सरकार विभागों में अटके कामों को करवाने, भुगतान करने और अन्य कामों के लिए रिश्वत लेने की बात ही सुनी होगी, ऐसे लोग समय समय पर लोकायुक्त द्वारा पकडे भी जाते है लेकिन सागर संभाग के दमोह जिले में एक नया ही मामला सामने आया है यहां बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए परीक्षा केंद्र का केंद्राध्यक्ष ही परीक्षा में मदद करने और अच्छ नंबर दिलवाने का नाम पर छात्र छात्राओं से जबरन वसूली कर रहा था एक छात्रा के अभिभावक की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन ने केंद्राध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है खास बात ये है कि लोकायुक्त अधिकारियों ने इसे विशेष अनुमति लेकर जेल भी भेज दिया है।

सागर लोकायुक्त के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घनश्याम पिता श्री पन्नालाल अहिरवार, अध्यापक(माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़, जिला दमोह को बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। परीक्षा देने के लिए आ रहे छात्र छात्राओं से केंद्राध्यक्ष वसूली कर रहा था जिसकी शिकायत रामू पिता नन्हे भाई रैकवार ,ग्राम देवलाय तहसली पथरिया जिला दमोह ने लोकायुक्त एसपी से की, और बताया आरोपी उनकी बेटी को परीक्षा में सहयोग करने व अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में दो हजार रूपए जबरन वसूल चुका है और पांच हजार की मांग भी कर रहा है जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत प्रक्रिया के तहत उसे पांच हजार रूपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसपी श्री यादव ने बताया कि अभी परीक्षाएँ जारी है ऐसे में आरोपी छात्रा को किसी तरह परेशान न करे और उसकी परीक्षा में व्यवधान पैदा न करें, इसके लिए न्यायालय से विशेष अनुमति लेकर उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपी के खिलाफ कार्यवाही में लोकायुक्त के उपुअ राजेश खेड़े , उपुअ  प्रफुल्ल श्रीवास्तव,निरीक्षक बी. एम. द्विवेदी एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *