ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में विधायक पाठक बोले, कर्मचारियों को पेंशन नही तो मैं भी नही लूंगा भविष्य में पेंशन

ग्वालियर06अप्रैल2023।ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलेगी तो भविष्य में, मैं भी पेंशन नहीं लूंगा । विधायक श्री प्रवीण पाठक, कर्मचारियों के हित में पेंशन छोड़ने की घोषणा करने वाले संभवत देश के पहले विधायक हैं।

पाठक ने ग्वालियर दक्षिण ऐप पर ओल्ड पेंशन स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए सवाल पूछा था उसमें विधायक के सवाल के जवाब में लगभग 93% से ज्यादा लोगो ने कहा कि OPS लागू होना चाहिए।

विधायक पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से जो काम मैं करवाऊंगा तो वह है ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाना । उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी पूरे जीवन समाज की, प्रदेश की एवं देश की सेवा करते हैं उन्हीं के कारण उनका विभाग और सरकार शीर्ष पर होती है ।इसलिए सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा होती है पेंशन। अतः सभी शासकीय कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए‌। इसी क्रम में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) कर्मचारियों के हित में लागू की जाना चाहिए।
विधायक पाठक ने कहा कि देश में जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू कर दी गई है उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम हम लोग लागू करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *