ग्वालियर 24 मई 2025/ चंद्रबदनी नाका झाँसी रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में जन सामान्य को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 31 मई तक पंजीयन कराए जा सकते हैं। प्रशिक्षण सत्र एक जून से शुरू होगा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से जन सामान्य के लिए प्रोजेक्ट कोड प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी दी जायेगी। साथ ही एमएस ऑफिस, एचटीएमएल व इंटरनेट से कम्प्यूटर पर काम करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति नोडल अधिकारी श्री दीपक भटनागर (मोबा. 9407525659) से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में जन सामान्य को दिया जायेगा नि:शुल्क कम्यूटर प्रशिक्षण,31 मई तक करें आवेदन
