
ग्वालियर24 फरवरी 2025- क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-23 पुरानी छावनी अंतर्गत वार्ड क्र 63 एवं 64 में निगमायुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार, अपर आयुक्त अनिल दुबे, उपायुक्त रजनीश गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक संपत्तिकर अधिकारी श्री महेश पाराशर के सहयोग से संपत्तिकर जागरूकता हेतु ढोल- नगाड़ों से रैली निकाल कर संपत्तिकर जमा किए जाने की अपील की गई।
नगर निगम के सम्पत्तिकर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में सम्पत्तिकर जमा करने के लिए शिविर के माध्यम से एवं घर-घर जाकर सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े बकायादारों के यहां भी ढोल बजवाए गए जिसमें वार्ड 64 के एक करदाता द्वारिका प्रसाद द्वारा मौके पर ही राशि रु 90,101 रूपये एवं वार्ड 63 के करदाता श्री शिखर चंद्र जैन द्वारा राशि रू 12,637 रूपये नगद रसीद कटवाई गई। रैली में टी सी वार्ड 63 श्री धर्मेंद्र सोनी, टी सी वार्ड 64 श्री सतेंद्र सिंह, राजस्व टी सी श्री राकेश खरे तथा जोन स्टाफ मौजूद रहे।