ग्वालियर, 28 जुलाई2025। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा रातभर की गई व्यापक कॉम्बिंग गश्त में बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में कुल 237 फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 339 गुण्डा और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चिन्हित कर चेक किया गया।
कॉम्बिंग गश्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर 27 से 28 जुलाई की दरम्यानी रात शहर और देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में एकसाथ चलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मैदानी निगरानी में जुटे रहे।
गश्त शुरू होने से पूर्व सभी अनुभागों की पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर एकत्र कर अधिकारियों ने उन्हें ब्रीफ किया और विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए। खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी शहर में घूमकर गश्त का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान बदमाशों, वारंटियों, हिस्ट्रीशीटरों, फरार आरोपियों और जिला बदर अपराधियों के घरों पर दबिश दी गई। साथ ही शहर की होटल, लॉज, धर्मशालाएं, ढाबे, बैंक एटीएम और अन्य स्थानों पर भी निगरानी रखी गई। विशेष रूप से मुंह बांधे दोपहिया वाहन चालकों और संदिग्ध वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की गई।
इस अभियान में पुलिस ने कुल 120 स्थाई वारंट और 117 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। इसके साथ ही 183 गुण्डा और 156 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग की गई। थाना ग्वालियर में अवैध शराब का एक मामला दर्ज किया गया, जबकि थाना डबरा देहात में दो प्रकरण पंजीबद्ध हुए। अन्य मामलों में कुल 8 अतिरिक्त कार्रवाइयां की गईं।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई, और उनके रिकॉर्ड को अपडेट किया गया। पुलिस ने शहर व देहात के गली-मोहल्लों में पैदल गश्त करते हुए हाल ही में जेल से छूटे आरोपियों की भी निगरानी की। बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों में डर और आमजन में सुरक्षा का विश्वास स्थापित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे कॉम्बिंग गश्त अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।