ग्वालियर 31 अक्टूबर 2022/ प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री
एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार एक नवम्बर को शहर में विकास
कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास
कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। एक नवम्बर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर वे
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एक नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शहर का भ्रमण कर सड़कों के
निर्माण कार्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत
लगभग साढ़े 8 बजे व्हीआईपी सर्किट हाउस में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के
साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एक नवम्बर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।